Explore

Search

December 7, 2025 3:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

उत्तर बंगाल में मालगाड़ी की टक्कर से 3 हाथियों की मौत, ट्रेन सेवाएं देर तक बाधित रहीं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के राजाभाट खावा में एक मालगाड़ी की टक्कर से तीन हाथियों की मौत हो गई. राज्य वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन से टक्कर सोमवार सुबह उस समय हुई जब तीन हाथी राजाभाट खावा में रेल कॉरीडोर को पार कर रहे थे. रेलवे और राज्य वन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद ट्रेन सेवाएं काफी देर तक बाधित रहीं.

मालगाड़ी के इंजन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. लोको-पायलटों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा ताकि यह जांचा जा सके कि दुर्घटना के समय वे नशे में थे या नहीं. इस साल की शुरुआत में रेलवे ने हाथी कॉरीडोर से गुजरने वाली रेलवे पटरियों पर घुसपैठ का पता लगाने वाले सिस्टम (आईडीएस) लगाने की घोषणा की थी, ताकि रेलवे पटरियों के पास हाथियों की मौजूदगी की स्थिति में लोको-पायलटों को सतर्क किया जा सके. इसी साल अगस्त में पश्चिम बंगाल में एक गर्भवती हथिनी की ट्रेन से टक्कर के बाद मौत हो गई थी. इस संबंध में रेलवे और राज्य वन विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है.

उत्तर बंगाल में मालगाड़ी की टक्कर से 3 हाथियों की मौत, ट्रेन सेवाएं देर तक बाधित रहीं

झारखंड में 20 दिनों के दौरान 7 हाथियों की मौत से हड़कंप
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते 20 दिनों में 7 हाथियों की मौत की घटनाओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. यहां हाथियों की मौत करंट लगने से हुई थी. इस बारे में मंत्रालय ने बताया है कि जांच के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं और इन टीमों ने इलाकों का दौरा कर घटनाओं की जानकारी ली है.

Tags: Bengal news, Elephants, Goods trains, Kolkata

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment