Explore

Search

December 7, 2025 5:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

‘कांग्रेस और BRS दोनों पापी हैं…’ महबूबाबाद में पीएम मोदी, कहा- KCR सरकार के भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल- 10 बातें

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्लीः तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनप्रचार अपने आखिरी दौर पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज महबूबनगर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने घोटाले का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से वादा किया कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने पर सीएम पिछड़े समुदाय का होगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर बीआरएस सरकार द्वारा किए गए घोटालों की जांच की जाएगी. पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें…

पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस ने हमेशा एससी और एसटी को धोखा दिया है. यह भारतीय जनता पार्टी ही है जो सही मायने में सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर रही है. भाजपा के तहत अनुसूचित जनजातियों को सशक्त बनाया जा रहा है. भाजपा हमारे आदिवासी नायकों को सम्मानित करने के लिए संग्रहालयों की स्थापना कर रही है, और देश के आदिवासी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए छात्रवृत्ति सुनिश्चित कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से निकालना बीजेपी अपना काम समझती है. केसीआर ने जो-जो घोटाले किए हैं, बीजेपी की सरकार उसकी जांच कराएगी. बीआरएस के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना का हमारा संकल्प है.’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं. वे दोनों तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर रहे हैं. तेलंगाना के लोग एक ‘बीमारी’ को हटाकर ‘दूसरी बीमारी’ को प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते!

पीएम मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आपका भारी संख्या में आना यह दर्शाता है कि तेलंगाना एक नया इतिहास रचने जा रहा है! मुझे एहसास हो गया है कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है!

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का विश्वास केवल भारतीय जनता पार्टी में है! और तेलंगाना की जनता ने ठान लिया है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा! बीजेपी का वादा है कि आपका अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘फार्म हाउस CM की तेलंगाना को आवश्यकता नहीं है. अंधविश्वास के गुलाम हैं – फार्म हाउस CM, तेलंगाना को नहीं चाहिए – फार्म हाउस CM, गरीबों के गुनाहगार हैं – फार्म हाउस CM, 3 दिसंबर को हारेंगे – फार्म हाउस CM.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘फार्म हाउस CM की तेलंगाना को आवश्यकता नहीं है. अंधविश्वास के गुलाम हैं – फार्म हाउस CM, तेलंगाना को नहीं चाहिए – फार्म हाउस CM, गरीबों के गुनाहगार हैं – फार्म हाउस CM, 3 दिसंबर को हारेंगे – फार्म हाउस CM.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना की पहचान परंपरा और तकनीक से है, लेकिन केसीआर ने इसे अंधविश्वास करार दिया है! वह तेलंगाना को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तेलंगाना को इस फार्महाउस सीएम की जरूरत नहीं! 3 दिसंबर को हारेगा ये फार्महाउस सीएम!’

पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस की ‘कार’ के 4 पहिए और 1 स्टीयरिंग कांग्रेस के ‘पंजा’ (हाथ) से अलग नहीं हैं. ये दोनों पार्टियां भ्रष्ट हैं और ‘परिवारवाद’ में दृढ़ता से विश्वास करती हैं. इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है!

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना की पहचान परंपरा और तकनीक से है, लेकिन केसीआर ने इसे अंधविश्वास करार दिया है! वह तेलंगाना को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तेलंगाना को इस फार्महाउस सीएम की जरूरत नहीं!

.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 14:10 IST

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment