नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुरु नानक जी का सबसे बड़ा संदेश था की हमें दीन दुखियों की सेवा करनी है. इसी संकल्प के साथ हम अपनी सरकारें चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान ने संगरूर के धुरी की जनसभा में कहा कि गुरुनानक जयंती के इस पवित्र दिन हम पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत, आने-जाने, खाने-पीने का पूरा खर्च सरकार देगी. हर हफ़्ते एक ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी.
इसके अलावा एसी बसों के ज़रिए भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल हुए लेकिन एक भी सरकार ने इस तरह से मुफ़्त तीर्थ यात्रा नहीं कराई. दिल्ली में हम 80 हज़ार लोगों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करा चुके हैं और आज सोमवार से पंजाब में भी इसकी शुरुआत हो रही है. अमृतसर से नांदेड़ साहिब के लिए आज तीर्थ यात्रा वाली ट्रेन जाएगी.
देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गये लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा नहीं करवाई
पहले की सरकारें जनता का पैसा लूटकर अपना घर भरती थी
अब दिल्ली और पंजाब में ईमानदार AAP सरकार है
हम आपका एक-एक पैसा मुफ़्त शिक्षा -इलाज, बिजली और तीर्थ यात्रा पर ख़र्च करते हैं… pic.twitter.com/NreLsNHNSO
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2023
हम एक-एक पैसा दीन-दुखियों की सेवा में लगा रहे
उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने सिर्फ़ लूटा है. ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसे नहीं थे और हमारे पास पैसे हैं. उन्होंने लूटकर अपना घर भरने के लिए काम किया है लेकिन हम एक-एक पैसा दीन-दुखियों की सेवा में लगा रहे हैं. मोहल्ला क्लिनिक खोले जा रहे हैं, बड़े अस्पतालों में सभी इलाज मुफ़्त होंगे. सभी स्कूलों में काम हो रहे हैं, स्कूल ठीक किए जा रहे हैं.

हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं की तीर्थ यात्रा कराएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज एक हजार लोग तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन उन्हें विदा करने के लिए करीब एक लाख लोग आए हैं. जितने लोग यहां हैं, उन सबको उनके परिवारों को मुफ़्त तीर्थयात्रा कराएंगे. जब तक पंजाब में हमारी सरकार है; हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं की तीर्थ यात्रा कराएंगे. इससे दो दिन पहले दिल्ली से द्वारिकाधीश के लिए एक ट्रेन गई. ऐसे मौके पर मैं ख़ुद उन्हें विदा करने जाता हूं. हमारी कोशिश है कि जितने समय हम सरकार में हैं एक-एक पैसा आपकी भलाई के लिए इस्तेमाल हो. लोग पूछते हैं कि कैसे इतने काम कर रहे हैं, संसाधन तो इतने हैं नहीं. हम लोगों के आशीर्वाद से काम कर रहे हैं.
.
Tags: Aam aadmi party, CM Arvind Kejriwal, Guru Nanak Jayanti, New Delhi, Punjab news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 16:07 IST







