Explore

Search

July 23, 2025 11:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ के तीन लाइनमेन को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन बिजली कर्मवीरों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित लाइनमेन दिवस समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। सम्मान पाकर लौटे बिजलीकर्मियों ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार बताया। उन्होंने कहा कि फील्ड में काम करते हुए हमें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सभी चुनौतियों के बीच हमारा साहस ही हमें आगे बढ़ाता है। लाइनमेन दिवस पर सम्मान मिलने से हमारा हौसला और बढ़ गया है, जिससे हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लाइनमेन जोगेश्वर प्रसाद वर्मा (सारागांव), भूपेश्वर ध्रुव (मैनपुर) और परमेश्वर चंद्राकर (नेहरूनगर) को उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पॉवर कंपनी के अध्यक्ष सुबोध सिंह एवं प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा देशभर में लाइनमेन दिवस पर विविध आयोजन किए गए। इस दौरान दिल्ली में देशभर के चुने हुए लाइनमेन को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद एवं दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीईओ गजानंद एस. काले ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में हर प्रदेश से तीन-तीन लाइनमेन को चुना गया था।

खतरों से जूझकर बिजली आपूर्ति बहाल करने वाले कर्मवीर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.एस. भारती भी इस प्रतिनिधि मंडल के लीडर के रूप में समारोह में शामिल हुए। लौटने के बाद भूपेश्वर ध्रुव ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से लाइनमेन के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पदस्थापना घने वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। बारिश और आंधी के कारण जब उनके क्षेत्र में फॉल्ट आता है, तो वे बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग करते हैं और विद्युत आपूर्ति बहाल करते हैं।

तीन साल पहले जब उनके कार्यक्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई थी, तब विद्युत व्यवस्था ठप हो गई थी। ऐसे में उन्होंने जान जोखिम में डालकर नदी पार की और गांव में बिजली बहाल की।

भिलाई के लाइन परिचारक परमेश्वर चंद्राकर, जो 1990 से बिजली वितरण कंपनी में कार्यरत हैं, ने कहा कि पहली बार निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सम्मान मिलने से पूरे वर्ग का उत्साहवर्धन हुआ है। यह हमारे लिए एक अकल्पनीय और प्रेरणादायक क्षण रहा।

छत्तीसगढ़ के इन तीन कर्मवीरों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाना, न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लाइनमेन समुदाय के लिए गर्व की बात है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment