श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर. आर. स्वैन ने सोमवार को यहां कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और सुरक्षा बलों को भले ही नुकसान पहुंच रहा हो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल इस क्षति को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर आगे बढ़ने की इस चुनौती में हमें नुकसान उठाना पड़े… तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे.’’
गुरु पर्व के अवसर पर श्रीनगर के छठी पादशाही गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद स्वैन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह लड़ाई अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. लड़ाई तभी खत्म होगी जब अन्य पक्ष यह स्वीकार कर लें कि इसमें कोई लाभ नहीं है और यह कदम उन्हें सिवाय खून खराबे के कहीं और नहीं ले जाएगा. जहां तक हमारी लड़ाई का संबंध है तो यह हकीकत है कि क्षति होती है लेकिन इस नुकसान को झेलते हुए हमें आगे बढ़ना होता है. हम इस लड़ाई से पीछे नहीं हट सकते.’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर साल ठंड के मौसम के दौरान कुछ स्थानों पर घुसपैठ बढ़ती और कुछ स्थानों पर घटती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह रणनीति का मामला है और इस बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते.’’
पिछले सप्ताह सेना के दो कैप्टन समेत पांच सैन्यकर्मी राजौरी में एक अभियान में शहीद हो गए थे. इसी अभियान में अफगानिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
.
Tags: Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police, Terrorism
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 16:33 IST







