Explore

Search

December 7, 2025 6:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बीजेपी ने AAP पर लगाया जल बोर्ड में घोटाले का आरोप, कहा- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में की 1500 करोड़ की हेराफेरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.
गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि जल बोर्ड में 1500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला और जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया. इसको लेकर उन्हों मीडिया को ब्रीफिंग भी दी. गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाला एक गारंटी की तरह है. जबकि भाजपा ईमानदारी ने जनता का मुद्दा उठाती है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों ना हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है. गौरव भाटिया ने कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में घोटाला हुआ, इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना था. इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए. एस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई और यह करीब 1500 करोड़ का घोटाला है.

दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) ठेकेदार संघ के महासचिव विनय मंगला ने कहा कि बकाए का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार सोमवार से हड़ताल पर हैं. उन्होंने दावा किया कि लगभग 1,150 ठेकेदार तब तक अपना काम बंद रखेंगे, जब तक सभी को भुगतान नहीं किया जाता. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह एक खुली हड़ताल है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक सप्ताह तक चलेगी.’

बीजेपी ने AAP पर लगाया जल बोर्ड में घोटाले का आरोप, कहा- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में की 1500 करोड़ की हेराफेरी

दिल्ली जल बोर्ड ठेकेदार कल्याण संघ ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा था कि ठेकेदार बकाए का भुगतान न किए जाने के कारण चल रहे सभी कार्यों को रोक देंगे. उन्होंने कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श और कोई विकल्प न मिलने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल रिसाव, जल संदूषण, जलापूर्ति के रखरखाव सहित अन्य कामों को 27 नवंबर से रोक दिया जाएगा.’ इस साल फरवरी से लंबित बकाये को लेकर 23 नवंबर को संघ की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. संघ ने कहा कि बकाया राशि प्राप्त होने के बाद ही ठेकेदारों द्वारा काम शुरू किया जाएगा.

Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, BJP

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment