Explore

Search

December 7, 2025 4:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

‘मुंबई में घुस आए हैं 2-3 आतंकी, वे लोग कुछ प्लान कर रहे हैं…’ पुलिस को आई कॉल और फिर…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

येशा कोटक/ मुंबईः महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को इन दिनों धमकी भरे कॉल लगातार आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार की रात को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक युवक ने फोन कर दावा किया कि मनखुर्द एकता नहार में दो से तीन आतंकवादी पहुंचे हुए हैं. कॉलर ने पुलिस को बताया कि वो लोग कुछ प्लान कर रहे हैं. अज्ञात युवक का फोन आने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को कई थ्रेट कॉल आ चुके हैं.

20 नवंबर- मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को 20 नवंबर की देर रात एक कॉल आई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने और जेजे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. बाद में आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में की और पुलिस ने उसे सायन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने यहां तक ​​दावा किया कि वह माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है.

15 नवंबर- वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल से पहले मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. यह धमकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दी गई थी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को टैग किया और बंदूक, हथगोले और गोलियों की तस्वीरें साझा कीं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने धमकी के सिलसिले में लातूर जिले से 17 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया.

4 नवंबर- उद्योगपति मुकेश अंबानी को कथित तौर पर कई बार जान से मारने की धमकी भेजने के आरोप में 19 वर्षीय एक व्यक्ति को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया. इससे कुछ ही दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति से 400 करोड़ रुपये की धमकी भरा ईमेल मिला था.

24 सितंबर- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि एयरपोर्ट पर एक बैग के अंदर बम है. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को कॉल के बारे में सूचित किया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते की एक टीम वहां भेजी गई. हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सूत्रों ने कहा कि यह एक फर्जी कॉल होने की संभावना है.

5 सितंबर- एक महिला कॉलर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कोलाबा के नेपियन सी रोड पर बम होने की सूचना दी और उनसे मदद मांगी. अधिकारियों ने बताया कि एक ही महिला ने पीसीआर को अब तक 38 बार कॉल कर बम रखे होने की जानकारी दी. इस बीच, उसी दिन, एक अन्य कॉलर ने उन्हें कमाठीपुरा गली नंबर 12 में बम रखे होने की सूचना दी.

'मुंबई में घुस आए हैं 2-3 आतंकी, वे लोग कुछ प्लान कर रहे हैं...' पुलिस को आई कॉल और फिर...

1 सितंबर- मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें कहा गया कि दो पाकिस्तानी नागरिक प्रतिष्ठित ताज होटल को उड़ाने के इरादे से शहर में आने की योजना बना रहे हैं.

Tags: Maharashtra, Mumbai police

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment