रिया पांडे/दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली ऐतिहासिक स्थलों के अलावा अपने खानपान के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार समेत तमाम जगह आपका दिल जीत लेंगी. वहीं, दिल्ली का हौज खास विलेज भी बेहद खास है, जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा भी शामिल है. इस फिल्म के कुछ सीन दिल्ली के हौज खास विलेज के एक कैफे में शूट हुए थे, जहां से स्मारक और झील का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
हौज खास विलेज का हौज खास सोशल कैफे काफी मशहूर है. इसे 2014 में शुरू किया गया था, लेकिन सोशल छत 2015 में बनाई गई थी, जहां से लोग खाना खाने के साथ सुंदर नजारा देखते हैं. यह कैफे युवाओं के बीच एक पॉपुलर स्पॉट बना हुआ है, जिसमें आपको हौज खास विलेज का किला और झील दिखाई देता है. इस जगह दो लोगों को खाने की कीमत 1500 रुपये चुकानी होगी. जबकि यहां से साउथ दिल्ली का बेहद सुंदर नजारा देखा जा सकता है. इसे सेल्फी प्वाइंट के नाम से भी पहचाना जाता है.
जानें टाइम और लोकेशन
हौज खास सोशल कैफै दिन में 12:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक खुला रहता है. जबकि सोशल छत दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक ओपन रहती है. इस कैफे का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क है.
.
Tags: Deepika padukone, Delhi news, Food 18, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 15:40 IST







