हाइलाइट्स
डीग जिले में मतदान के बाद हुई हिंसा
2 समुदायों के बीच आपस में जमकर हुआ पथराव
नगर विधानसभा क्षेत्र के सिंहावली गांव में हुआ विवाद
दीपक पुरी.
भरतपुर/ डीग. डीग जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी थाना इलाके के सिंहावली गांव में 2 समुदायों को बीच झड़प का मामला सामने आया है. शनिवार को मतदान के दौरान किसी बात को लेकर दोनों समुदायोंं के लोगों में विवाद हो गया था. उसके बाद रविवार को फिर से दोनों समुदायों के लोगों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. इसके अलावा पथराव और फायरिंग भी की गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. विवाद के बाद पूरे गांव में पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे हैं.
शनिवार को विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान सीकरी कस्बे के एक मतदान केंद्र पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था. जानकारी के मुताबिक नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों पर पथराव और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. एक समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि 5 गांव के समुदाय विशेष के लोगों ने इकठ्ठा होकर उन पर हमला बोल दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ बैठाकर समझाइश करवाई है और गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला है.

सांवलेर गांव में भी हुआ था पथराव
डीग जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय के मुताबिक शनिवार को मतदान के दौरान कामां क्षेत्र सांवलेर गांव में भी पथराव की घटना हुई थी. उसमें 1 पुलिसकर्मी सहित 2 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में 12 गोलियां चलानी पड़ी थीं. विवाद बढ़ने की वजह से कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया भी प्रभावित हुई थी. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया था.
मतदान के दिन प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में हुआ था बवाल
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को हुए मतदान के दौरान प्रदेशभर में अलग- अलग जगहों पर विवाद और हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. उसमें चूरू जिले के शीतला चौक बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी- कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. इसके अलावा फतेहपुर शेखावटी के बोचीवाला भवन पोलिंग बूथ पर भी फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट हुई थी. वहीं टोंक जिले की उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान हुए विवाद में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे.
.
Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 19:55 IST
