Explore

Search

December 7, 2025 4:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राजस्थान में पलटा मौसम: जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश, ठंडक बढ़ी, पढ़ें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

राजस्थान मौसम अपडेट
शेखावाटी और हाड़ौती में बारिश
सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

रोशन शर्मा.

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में भी मौसम ने पलटा खाया है. मरुधरा के कई इलाकों में हल्की बारिश होने के कारण तापमापी पारा लुढ़क गया है. इससे सर्दी में इजाफा हो गया है. राजधानी जयपुर में समेत कई इलाकों में सोमवार को सुबह रिमझिम बारिश हुई. वहीं सांचौर में एक दिन पहले अच्छी खासी बारिश होने से वहां सर्दी ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग ने मौसम में आए इस बदलाव के कारण आगामी दो तीन में पारा और गिरने के आसार जताए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने सोमवार के लिए प्रदेश के कई जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सात जिलों कोटा, बारां, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यलो अलर्ट वाले जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

राजस्थान में पलटा मौसम: जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश, ठंडक बढ़ी, पढ़ें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कोहरे की आगोश में लिपटा नजर आया पोकरण
मौसम में आए इस बदलाव के बाद भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित जैसलमेर जिले में भी शीत लहर का असर देखा गया है. जैसलमेर के पोकरण में पिछले दो दिनों सुर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. वहां दो दिनों से रुक-रुककर बूंदाबांदी चल रही है. पोकरण आज सुबह-सुबह कोहरे की चादर में लिपटा रहा. बीकानेर में भी आज रुक रुककर फुहारें गिर रही है. बारिश के कारण यहां भी ठंडक बढ़ गई है.

सीकर, झुंझुनूं, कोटा और करौली में भी हुई बूंदाबांदी
प्रदेश के शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बरसात हुई है. बरसात से रबी की फसलों को फायदा होगा. सीकर में कई जगह हुई बूंदाबांदी हुई. वहां जिलेभर में बादल छाए हुए हैं. सीकर में 14.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. हाड़ौती के कोटा शहर सहित ग्रामीण अंचल में हल्की बूंदाबांदी हुई है. इससे वहां भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. करौली जिले में रविवार को दोपहर से ही बादल छाए हुए हैं. उसके बाद आज तड़के कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. गुजरात से सटे सिरोही में बारिश के बाद सर्दी में इजाफा हो गया है.

(इनपुट-सांवलदान रतनू, कृष्ण सिंह शेखावत, धर्मेन्द्र शर्मा एवं मनीष दाधीच)

Tags: IMD alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment