Explore

Search

December 7, 2025 4:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिलक्यारा सुरंग के बाहर ‘प्रकट’ हुए भोलेनाथ, एक आकृति बनी चर्चा का विषय…देखें VIDEO

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Silkyara Tunnel Update: सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले 15 दिनों से 41 श्रमिक जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. पूरे देश में उनकी सलामती और सुरक्षित बाहर आने के लिए प्रार्थना की जा रही है. इसी बीच सिलक्यारा टनल के बाहर ऐसी आकृति दिखी, जो चर्चा का विषय बन गई. सुरंग के ठीक बाहर स्थित बाबा बौखनाग मंदिर के पीछे पानी से कुछ ऐसी आकृति बनी, जो भगवान शंकर की प्रतिमा जैसी दिखती है. इसकी तस्वीरें और वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मंदिर कर दिया गया था शिफ्ट
आपको बता दें कि बाबा बौखनाग का मंदिर ठीक उस सुरंग के बाहर है, जिसमें मजदूर फंसे हैं. जब सुरंग का निर्माण शुरू हुआ तो मंदिर को उसके मूल जगह से हटाकर सुरंग के अंदर कोने में स्थापित किया गया था. हालांकि हादसे के बाद मंदिर को दोबारा पहले वाली जगह पर स्थापित कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे तमाम कर्मचारी बाबा बौखनाग की पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं.

बाबा बौखनाथ (Baba Baukh Nag Temple) सिलक्यारा सहित क्षेत्र की तीन पट्टियों के ईष्ट देवता हैं. मंदिर के अंदर भगवान नागराज की प्रतिमा है. इलाके के लोग यहां कड़ाही भी चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यता है कि बाबा बौखनाग इलाके के रक्षक हैं.

क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन का हाल?
सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी, लेकिन यह मलबे में फंस गई थी. सोमवार ऑगर मशीन के हिस्सों को पूरी तरह बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक अब श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए हाथ से ड्रिलिंग की जाएगी.

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस सन्धु घटनास्थल पर चल रहे बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को सिलक्यारा पहुंचेंगे.

सिलक्यारा सुरंग के बाहर 'प्रकट' हुए भोलेनाथ, एक आकृति बनी चर्चा का विषय...देखें VIDEO

12 नवंबर से सुरंग में फंसे हैं मजदूर
आपको बता दें कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिसके कारण उसमें काम कर रहे श्रमिक फंस गए थे. उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कई एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Tags: Uttarakhand news, Uttarakhand News Today, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment