तुमकुरु. कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सूदखोर महाजन द्वारा बार-बार किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर परिवार ने यह खौफनाक उठाया है. यह घटना तुमकुरु शहर में रविवार रात सामने आई और पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि परिवार पर आरोपी का 1.5 लाख रुपये बकाया था. तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए.
ये भी पढ़ें- घर साफ करने को कहा तो पत्नी हुई आगबबूला, गुस्से में काट लिया पति का कान, केस दर्ज
गरीब साब ने अपनी जिंदगी खत्म करने से 5.22 मिनट पहले दो पन्नों का डेथ नोट छोड़ा था और एक वीडियो भी बनाया था. वीडियो में, उन्होंने बताया कि कैसे उसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया और उन्हें चरम कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से विशेष अनुरोध किया. परमेश्वर तुमकुरु जिले के रहने वाले हैं.
गरीब साब ने मरने से पहले वीडियो में कहा था कि, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला कलंदर राक्षस है और वह उसक पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता है और उनके साथ मारपीट करता है. कलंदर अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चे डरते हैं कि अगर मैं मर गया, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे साथ आत्महत्या कर रहे हैं. इस संबंध में तिलक पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.’
.
Tags: Karnataka News, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 12:43 IST







