Explore

Search

July 23, 2025 12:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हिंदू पर्वों की छुट्टियां रद्द करने पर राजद का समर्थन, मगर जदयू को ऐतराज; सीएम नीतीश से हस्तक्षेप की मांग, भाजपा का विरोध

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

हिंदुओं के त्योहारों में सरकारी स्कूलों में छुट्टियां रद्द करने पर सियासत तेज.
बीजेपी को महागठबंधन सरकार हमले का मिला मौका, तुष्टिकरण का आरोप.
जदयू की सीएम नीतीश से दखल देने की मांग,राजद बोला-पढ़ाई जरूरी या छुट्टी?

पटना. सरकारी स्कूलों में हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व में छुट्टियां रद्द किए जाने और मुसलमानों के पर्व में छुट्टियां बढ़ाए जाने पर बिहार में सियासत तेज है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार फिर से हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व में स्कूलों में छुट्टियां रद्द करने और ईद और बकरीद में छुट्टी बढ़ाने पर भाजपा सरकार पर हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सरकार की तुष्टिकरण की नीति है. वोट के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है, लेकिन इस फैसले को सरकार को बदलना पड़ेगा.,

विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पिछली बार भी यह मामला आया था तो सीएम नीतीश कुमार ने इसे वापस लेने का आदेश दिया था. इस बार फिर मामला सामने आया है और सरकार इसे देखेगी. अशोक चौधरी ने कहा कि यह निर्णय प्रधान सचिव और मंत्री ने नहीं देखा होगा. यह जन भावनाओं से जुड़ा मामला है और लंबे समय से छुट्टियां दी जा रही हैं.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि छुट्टियां रद्द करने से जनभावनएं आहत होती हैं. छुट्टियों को रद्द करने का कोई औचित्य नहीं है. किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा जा सकता है. लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री की जानकारी में जैसे ही यह मामला आएगा वह हस्तक्षेप जरूर करेंगे. यह निर्णय नीचे के बाबू के स्तर पर लिया गया है.

हिंदू पर्वों की छुट्टियां रद्द करने पर राजद का समर्थन, मगर जदयू को ऐतराज; सीएम नीतीश से हस्तक्षेप की मांग, भाजपा का विरोध

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि क्या बिहार सरकार सनातन धर्मावलंबियों का सम्मान नहीं करती. बिहार सरकार के द्वारा सनातन धर्मावलंबियों की सरकारी छुट्टियां को रद्द किया जाना निंदनीय निर्णय है. मैं इस फैसले का विरोध करता हूं. मुझे यह जानकर दुख हुआ कि महाशिवरात्रि जैसे पर्व में छुट्टी को रद्द कर दिया गया. दूसरे धर्म की छुट्टियों को जितना चाहे सरकार बढ़ा ले, लेकिन सनातन धर्म की छुट्टियों को रद्द नहीं किया जा सकता. सरकार तत्काल रद्द की गई छुट्टियों को बहाल करे.

वहीं, दूसरी ओर इस मुद्दे पर महागठबंधन के भीतर ही रार दिख रही है. सरकारी स्कूल में त्योहारों के दौरान छुट्टियों को रद्द किए जाने का समर्थन राजद ने किया है. राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि पढ़ाई जरूरी है या छुट्टी? भाजपा के लोग ब्राह्मणवाद थोपना चाहते हैं. राजद सरकार में हैं और हमलोग इस निर्णय के साथ हैं. जो लोग इस पर हाय तौबा मचा रहे हैx उसका कोई मतलब नहीं है.

Tags: Bihar Government, Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish Government

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment