दिनाँक 07-07-2025 को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला बेमेतरा द्वारा श्री गोपाल वर्मा कलेक्टर कवर्धा जिला कबीरधाम को हटाकर निष्पक्ष जाँच की माँग करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर गोपाल वर्मा जिला कबीरधाम द्वारा विभिन्न संस्थाओं – कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 42 कर्मचारियों को कार्यालय देर से पहुँचने पर नोटिस जारी कर कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाया गया था।
कर्मचारियों ने अति वर्षा होने के कारण विलम्ब से कार्यालय पहुँचने का कारण बतलाया,लेकिन उक्त कलेक्टर ने कर्मचारियों की एक नहीं सुनी और उल्टा डांट फटकार कर कान पकड़वाकर उठक बैठक करवाया गया, जो कि सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध है। फेडरेशन द्वारा ऐंसे कलेक्टर को हटाकर निष्पक्ष जाँच की माँग माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से करते हुए माननीय कलेक्टर जिला बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने वालों में फेडरेशन के जिला संयोजक अश्वनी बेनर्जी,महासचिव नानक साहू,संरक्षक रोमनलाल जायसवाल,जी एल खुटियारे,कैलाश पडोटी,के एस परते,बी एल मरावी,हेमन्त खरे,पवनसिंह परमार,चेतनसिंह राजपूत,यज्ञदत्त देशमुख,कार्तिकराम, सनत वैष्णव,छत्रपाल सिंह,मोहम्मद यासीर इरफ़ान,एस के वारे,सुबोध खलखो,लालसिंह राजपूत,कैलाश साहू एवं बड़ी संख्या में जिले के कर्मचारी उपस्थित रहे।
