Explore

Search

December 7, 2025 3:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

2 शराबियों ने अपनी पत्नियों को उतारा मौत के घाट, तो आज मां को परेशान करने वाले चाचा को भतीजे ने दी सजाए मौत…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रिश्तों के बीच हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. छुरा थाना क्षेत्र से एक सप्ताह में हत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है. आज सुबह एक भतीजे ने अपने ही चाचा के सिर पर रॉड से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.जानकारी के अनुसार, पीपरछेड़ी के कमार बस्ती अमलीपारा निवासी 33 वर्षीय अर्जुन कमार (मृतक) अपने ही भाई हिरा सिंह की पत्नी को परेशान करता था. बताया जा रहा है कि हिरा सिंह लंबे समय से बीमार है, जिसका फायदा उठाते हुए मृतक अर्जुन अपनी भाभी को परेशान किया करता था. वहीं लगातार अपनी मां के साथ दुर्वयवहार होते देख शंकर कमार में आक्रोश भर गया था. आज सुबह अर्जुन (मृतक) का अपनी भाभी और भतीजे शंकर कमार के साथ विवाद हो गया. इस दौरान विवाद बढ़ने पर शंकर (भतीजे) ने अर्जुन (चाचा) के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम ने बताया कि फॉरेन्सिक टीम की जांच का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

हाल ही में पत्नी की हत्या के 2 और मामले आए सामने

पिछले कुछ दिनों में जिले में दो और हत्याओं ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. पहली घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के डोंगरीगांव में 13 नवंबर को दिलेश्वर ध्रुव ने अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई की लात-घूसों से मार-मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, दोनों ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद विवाद हुआ और नशे की हालत में दिलेश्वर ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. 

वहीं दूसरी घटना में फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के करपीदादर गांव में संतोष कमार ने शराब के नशे में अपनी पत्नी राजकुमारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने 14 नवंबर को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment