Explore

Search

July 23, 2025 10:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

22 वर्षीय भजन गायक Priyanshu Mittal राम भजन लिखा और इसे स्टूडियो में गाया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. पूरा देश इस वक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है. अयोध्या में पूजा पाठ के साथ प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, इसी बीच राजधानी रायपुर के रहने वाले 22 वर्षीय भजन गायक Priyanshu Mittal ने राम युग पर एक भजन लिखकर गाया है.

बातचीत में Priyanshu Mittal बताते है कि वे कोचिंग लेने कोटा गए थे. वहां से बाबा श्याम बाबा के दर्शन करने गए. लेकिन मंदिर जाने के बाद अचानक उनकी आंखों में से पानी आने लगा और तब उन्हें संभवतः ये अहसास हुआ कि श्याम बाबा के साथ जरूर उनका कोई कनेक्शन है, और इसके बाद से वे श्याम बाबा और बालाजी महाराज की भक्ति में लीन हो गए और वे तब से लगातार भजन गाते है. वे कहते है कि सिंगिंग के शुरूआती दिनों में वे बॉलीवुड के गाने गाया करते थे, लेकिन अब वे बॉलीवुड के गाने सुनते भी नहीं है.

राम युग पर लिखा भजन, लेकिन…

Priyanshu Mittal बताते है कि पूरे देश जब प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है तो उन्होंने भी ये सोचा कि क्यों न कोई भजन लिखा जाए. लेकिन भजन की दो लाईने लिखने के बाद उन्होंने ये ठान लिया था कि वे भजन नहीं लिख पाएंगे. लेकिन दो दिनों बाद पुनः ये ख्याल आया और परिजनों ने भी मोटिवेट किया कि भजन वे लिख सकते है, जिसके बाद उन्होंने ये पूरा भजन लिखा और इसे स्टूडियो में गाया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment