Explore

Search

July 23, 2025 12:38 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भारतीय बाज़ार में आ रहीं 3 सस्ती 7 सीटर कार, 6 लाख रुपए मूल्य से शुरू…. देगी अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा को कड़ी टक्कर….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भारतीय लोगों की जरूरत और वैल्यू टू मनी के हिसाब से बाजार में 7-सीटर कारों का दिनों दिन मांग बढ़ते जा रहा है। 7-सीटर कारों की खास बात ये है कि इनमें भरपूर स्पेस मिलता है। इसमें 7 पैसेंजर्स तो आसानी से बैठ ही जाते हैं और जब 5 पैसेंजर बैठते हैं तो बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है। ऐसे में कई कंपनियां इस सेगमेंट में नए मॉडल लेकर आ रही है।

मारुति कॉम्पैक्ट MPV (टोयोटा वर्जन):- मारुति सुजुकी जापान-स्पेक स्पैसिया पर बेस्ड एक नई मिनी MPV ला सकती है। ऐसी खबरें हैं कि यह एक सब-4 मीटर MPV होगी, जो ब्रांड के नए Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है। ये मोटर जो स्विफ्ट हैचबैक को पावर देती है। हालांकि, गैसोलीन यूनिट को मारुति सुजुकी के अपने मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो वर्तमान में डेवलप की जा रही है। ब्रांड के नए HEV पावरट्रेन का इस्तेमाल इसके बड़े पैमाने पर बाजार के प्रोडक्ट के लिए किया जाएगा, जिसमें फ्रोंक्स फेसलिफ्ट, नई-जनरेशन की बलेनो हैचबैक, स्पैसिया-बेस्ट मिनी MPV और नई-जनरेशन की स्विफ्ट शामिल हैं।

किआ कैरेंस EV :- किआ इंडिया भारतीय बाजार में किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इसमें कैरेंस EV और साइरोस EV शामिल की जा सकती हैं। दोनों मॉडल 2025 की दूसरी छमाही में सड़कों पर आने की उम्मीद है। इन मास-मार्केट EV के साथ कंपनी को 2026 तक 50,000 – 60,000 यूनिट की कम्बाइंड बिक्री हासिल करने की उम्मीद है। अपकमिंग किआ कैरेंस EV (कोडनेम KY-EV) की कीमत भी कम होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसकी डिटेल सामने नहीं आी है। बता दें कि किआ कैरेंस को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ट्राइबर बेस्ड निसान कॉम्पैक्ट एमपीवी :- निसान इंडिया एक नई एंट्री-लेवल MPV के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान कर रही है। ये रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी। मॉडल में मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट शेयर करने की संभावना है, फिर भी यह अपने डोनर भाई से अलग दिखाई देगी। वास्तव में इसके अधिकांश फीचर, इंटीरियर लेआउट और इंजन सेटअप भी मैग्नाइट से लिए जा सकते हैं। हुड के नीचे नई निसान कॉम्पैक्ट MPV में 1.0L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह अधिकतम 71bhp और 96Nm का टॉर्क देता है। इस 7-सीटर फैमिली कार की कीमत करीब 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment