Explore

Search

August 4, 2025 1:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हत्याकांड में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार, 8 ने किया सरेंडर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कोरबा. SECL कोयला खदान में वर्चस्व को लेकर बीती रात पाली में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें उसके भाई और भांजे भी शामिल हैं. वहीं मामले में 8 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद से पाली में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं मृतक के परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव को नहीं ले जाएंगे. बता दें, पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में कुल 16 लोगों (रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान और सुरेंद्र सिंह चौहान) के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. गिरफ्तार और सरेंडर हुए आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment