Explore

Search

July 23, 2025 10:49 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 4 लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

आराः बिहार जिले के भोजपुर जिले में गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में 12 लोग घायल भी हो गए। हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसर तिलक समारोह से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिलक समारोह में शामिल होकर लौटने के दौरान हादसा

घटना के संबंध में बताया गया है कि अगिगांव बाजार थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव से विनोद मुसहर की पुत्री फुला कुमारी का तिलक कार्यक्रम होने मकुंदपुर गांव में गया था। देर रात लगभग 2 बजे के आसपास ट्रैक्टर के ट्रॉली में लगभग 20-25 लोग वापस लौट रहे थे, जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान मकुंदपुर के निकट एक गड्ढे में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो लोग शादी होने वाली लड़की के घर के ही सदस्य थे।

जीजा-साला समेत तीन की मौत

इस हादसे में मरने वालों में अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी भदई मुसहर, तिवारिडीह खैरी गांव निवासी निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी जगत मुसहर शामिल हैं। जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा साला थे। वहीं इस घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी है। जिनका इलाज जिले के अलग अलग अस्पतालों और आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर जख्मी बिगन कुमार ने बताया कि अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खैरी गांव से 20 से 25 लोग ट्रैक्टर पर बैठकर विनोद कुमार की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में चरपोखरी थाना के मुकुंदपुर गांव में गए थे। तिलक से लौटने के दौरान लगभग काफी रात हो गया था। तभी चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के समीप छोटी नहर के पास ब्रेकर आया। उसी ब्रेकर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और नहर में पलटने तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में करके आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले आई। जहां सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर पीरों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment