Explore

Search

July 23, 2025 11:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

78 महिलाओं से हुई 30,00,000 की ठगी… अब नहीं थम रहे इन महिलाओं के आंसू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. राजधानी से लगे आरंग में मां दंतेश्वरी लघु उद्योग की 78 महिलाओं के साथ 30,20,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियां राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी और पूनम नायक पर फर्जी NGO के नाम पर स्वरोजगार का लालच देकर महिलाओं से बैंक लोन निकलवाकर रकम हड़पने का आरोप है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Raipur Crime News) शिकायतकर्ता त्रिवेणी जलक्षत्री (32 वर्ष), जो मां दंतेश्वरी लघु उद्योग, आरंग की सदस्य हैं, ने 16 अप्रैल 2025 को थाना आरंग में लिखित शिकायत दर्ज की. उनके अनुसार, राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी (46 वर्ष, निवासी अजीत टावर, रामसागर पारा, रायपुर) और पूनम नायक (पति अभिनंदन नायक) ने खुद को मां दंतेश्वरी लघु उद्योग NGO की संचालक बताकर समूह की 78 महिलाओं को स्वरोजगार और प्रति माह 6,000 रुपये मानदेय का लालच दिया.

आरोपियों ने महिलाओं को आटा चक्की उद्योग स्थापित करने के नाम पर आरंग में बैठकें कीं और प्रत्येक महिला से 40,000 रुपये का बैंक लोन निकलवाया. कुल 78 महिलाओं ने विभिन्न बैंकों (नाबार्ड, बंधन बैंक, L&T, सोनाटा बैंक, और HDFC बैंक, महासमुंद शाखा) से 40,000 रुपये का लोन लिया और यह राशि नकद निकालकर राखी और पूनम को सौंप दी. इसके अलावा, 25 महिलाओं ने नकद 40,000 रुपये और 4 महिलाओं ने 5,000 रुपये प्रत्येक दिए.

शुरुआत में आरोपियों ने कुछ महीनों तक आटा चक्की उद्योग चलाया और महिलाओं की लोन की किश्तें बैंक में जमा कीं. लेकिन दो महीनों तक किश्तें न भरने पर बैंकों ने महिलाओं पर दबाव डाला, तब ठगी का खुलासा हुआ. महिलाओं ने राखी और पूनम से संपर्क किया, लेकिन दोनों ने केवल आश्वासन दिए और कर्ज की अदायगी नहीं की.

त्रिवेणी ने पुलिस को बताया कि समूह की सभी महिलाएं गरीब परिवारों से हैं और आटा चक्की उद्योग बंद होने के बाद भी उन्हें बैंक लोन की किश्तें चुकानी पड़ रही हैं. कुछ महिलाओं ने अपनी जेब से किश्तें भरीं, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ और वे मानसिक तनाव में हैं. कुल मिलाकर, आरोपियों ने 30,20,000 रुपये की धोखाधड़ी की.

पुलिस थाना आरंग ने राखी ध्रुव और पूनम नायक के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment