Explore

Search

December 7, 2025 12:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

लापरवाह शिक्षकों पर गिरी गाज, 4 निलंबित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर जिले में शिक्षा कार्य में लापरवाही और अपनी मन से ड्यूटी करने वाले लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोपारा के दो प्रधान पाठक समेत 4 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन और छात्र-छात्राओं के बयान के आधार पर प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर और शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर और सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता के अध्यापन कार्य नहीं कराना, विद्यालय में अनियमित उपस्थिति, विद्यालय आने के उपरांत उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर उपरांत विद्यालय से अन्यत्र चले जाना और नियमित रूप से मद्यपान का सेवन कर विद्यालय आना प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है. संबंधितों के उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 23 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है.

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/arbitrary-duty-4-teachers-suspended-3141729
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment