बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख यात्री ट्रेनों को 24 अप्रैल से 5 मई तक रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि गोरखपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
रेलवे के अनुसार, गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 12 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ की 36 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
-
ट्रेन संख्या 18205 (दुर्ग-नौतनवा) – 24 अप्रैल और 1 मई को रद्द।
-
ट्रेन संख्या 18206 (नौतनवा-दुर्ग) – 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द।
-
ट्रेन संख्या 18201 (दुर्ग-नौतनवा) – 25 अप्रैल और 3 मई को रद्द।
-
ट्रेन संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग) – 27 अप्रैल और 5 मई को रद्द।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें।
