रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आगामी 1 से 7 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ का आयोजन करेगी। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त— तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी राशन के लिए बार-बार भटकना न पड़े।
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस उत्सव के माध्यम से लाभार्थियों को समय पर चावल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रशासन ने वितरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। चावल वितरण कार्यक्रम की निगरानी के लिए विशेष टीम भी तैनात की जाएगी ताकि राशन वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
सरकार का मानना है कि यह उत्सव न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएगा, बल्कि पारदर्शिता और समय पर राशन वितरण को भी सुनिश्चित करेगा।
