Explore

Search

July 23, 2025 10:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कैबिनेट बैठक में 9 बड़े फैसले: स्थानांतरण नीति, तीरंदाजी अकादमी और होमस्टे नीति को मिली मंजूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। राज्य के प्रशासनिक, सांस्कृतिक, युवा, आवास, खेल और पर्यटन विकास से जुड़े कुल 9 बिंदुओं पर चर्चा कर मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं—

1. स्थानांतरण नीति 2025 को मंजूरी
जिला स्तर पर स्थानांतरण 14 से 25 जून तक प्रभारी मंत्री की स्वीकृति से तथा राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की अनुमति से होंगे। आवेदन 6 से 13 जून तक लिए जाएंगे। न्यूनतम दो वर्ष की सेवा अनिवार्य होगी। विशेष श्रेणी (गंभीर बीमारी, सेवा निवृत्ति से पहले एक वर्ष, दिव्यांगता आदि) को छूट दी जाएगी। अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण के लिए एवजीदार अनिवार्य रहेगा। सभी आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। 25 जून के बाद स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

2. ग्राम दामाखेड़ा का नाम अब ‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा’
मुख्यमंत्री की पूर्व घोषणा के अनुरूप बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा गांव का नाम अब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा होगा।

3. दो ग्राम पंचायतों के नाम बदले गए
कबीरधाम जिले के गदहाभाठा का नाम अब सोनपुर और चण्डालपुर का नाम चन्दनपुर किया गया।

4. नवा रायपुर में बनेगा ‘कलाग्राम’
शिल्पकारों और लोक कलाकारों के लिए कलाग्राम की स्थापना हेतु संस्कृति विभाग को 10 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित की गई। यह स्थल सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए समर्पित होगा।

5. तीरंदाजी अकादमी को 13.47 एकड़ भूमि
नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी अकादमी की स्थापना के लिए खेल विभाग को भूमि दी गई। इसमें इंडोर-आउटडोर रेंज, छात्रावास और उच्च प्रदर्शन केंद्र बनेंगे।

6. किफायती जन आवास नीति 2025 को स्वीकृति
निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी दी गई है। यह योजना सुव्यवस्थित कॉलोनियों को बढ़ावा देगी और अवैध प्लाटिंग पर नियंत्रण करेगी।

7. छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान योजना शुरू
राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं और संस्थाओं को हर वर्ष ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ दिया जाएगा। इसमें पदक, प्रमाणपत्र, शॉल और नकद पुरस्कार शामिल होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में भी व्यक्तिगत सम्मान दिए जाएंगे। पात्रता के लिए उम्र 15 से 29 वर्ष और मूल निवास आवश्यक होगा।

8. प्रशिक्षकों की भर्ती में शिथिलीकरण
राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था, पटियाला से डिप्लोमा के मापदंडों को एक वित्तीय वर्ष के लिए शिथिल किया गया, जिससे प्रशिक्षक (कोच) की भर्ती आसान होगी।

9. छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025–30 लागू
ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे नीति को स्वीकृति मिली। यह नीति बस्तर, सरगुजा जैसे क्षेत्रों में स्थानीय रोजगार, सांस्कृतिक अनुभव और पर्यटक सुविधा को बढ़ावा देगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment