Explore

Search

July 24, 2025 1:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय पड़ाव, वाराणसी, (उत्तर प्रदेश) द्वारा चलाए जा रहे 19 सूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत आज श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा- “औघड़ की तकिया” बगीचा द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बगीचा/ जशपुर:– कार्यक्रम नगर पंचायत बगीचा के बस स्टैंड में किया गया। जिसमें कुल 435 पौधों का वितरण किया गया। जिनमें 200 सागौन, 103 नीम, 52 महुआ, 25 कटहल, 25 बेल, 25 गुड़हल, 5 गुलाब के पौधों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अघोराचार्य महाराज श्री कीनाराम जी, परम् पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं परम् पूज्य गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्रों पर पुष्प, धूप दीप प्रज्ज्वलित कर जयकारा के साथ प्रारंभ किया गया। पौधा प्राप्त करने वालो में बहुत ही उत्साह था तथा सभी ने पौधों को सुरक्षा के साथ देखभाल करते हुए विकसित करने का वचन लिया।

उक्त कार्यक्रम में समूह के शंकर प्रसाद गुप्ता, भगवान राम गुप्ता, दादू राम जायसवाल, नवरंग प्रजापति, नंदलाल गुप्ता, दिलीप चौहान, महेंद्र सिंह, दिनकर गुप्ता,आशुतोष गुप्ता, अभिजीत गुप्ता एवं महिला संगठन के श्रीमती राधा गुप्ता व श्रीमती रेनू गुप्ता शामिल थे।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment