Explore

Search

July 24, 2025 4:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कैलाश गुफा से लौट रही श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी,कई घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर
बगीचा थाना क्षेत्र के सोंनगेरसा के पास एक पिक अप अनियंत्रित होकर पलट गई और पिक मे सवार कई लोग घायल हो गए है।

जानकारी के मुताबिक पिक अप में 25 से 30 लोग सवार थे ।सभी बगीचा कैलाश गुफा से दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे तभी सोन गेरसा बाजार डांड के पास घाटी में पिक अप अनकंट्रोल होकर पलट गई । जानकारी यह मिल रही है कि पिक अप में सवार सभी लोग फरसाबहार क्षेत्र के है।

इस घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमन्त्री कैम्प कार्यालय को मिली कैम्प कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए । कैम्प कार्यालय बागिया के निर्देश पर घटनास्थल के लिए ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम को रवाना कर दिया गया ।

जिले के सीएमएचओ ने बताया कि ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है साथ ही साथ सीएचसी बगीचा को भी एलर्ट कर दिया गया है ताकि घायलों को कोई दिक्कत ना हो ।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment