Explore

Search

July 24, 2025 4:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ससुराल में 9.5 किलो गांजा छिपाकर रखने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दिनांक 28.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जोरण्डाझरिया लारीपारा में रहने वाला नीलम लकड़ा जो काफी दिनों से अपने ससुराल में रह रहा है एवं अपने ससुराल के घर में खपाने के उद्देष्य से अवैध रूप से गांजा को रखा है। इस सूचना पर थाना तुमला से निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा उक्त संदेही व्यक्ति के घर जाकर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत बारीकी से तलाशी लेने पर उसके घर के एक हिस्से से प्लास्टिक बोरा में रखा हुआ 07 अलग-अलग पैकेट में कुल 09 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर गांजा को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को खपाने एवं विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी नीलम लकड़ा उम्र 35 साल निवासी मेण्डेर का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 28.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक कोमल नेताम, आर. 478 सुजीत खाखा, आर. 711 सुरेष मिंज, आर. 751 बेनेदिक तिग्गा, आर. 665 रामवृक्ष राम, सै. बेनूधर बारिक का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “जशपुर पुलिस द्वारा अवैध कृत्य में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना मुझे देवें। जशपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।”

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment