Explore

Search

August 4, 2025 10:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

साय अंबिकापुर और बिलासपुर में करेंगे रोड शो, 19 फरवरी तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 गुंडों पर जिला बदर की कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चिरमिरी, अंबिकापुर और बिलासपुर दौरे पर रहेंगे, जहां रोड शो और आमसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगेंगे. सीएम साय सुबह 11.10 को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जाएंगे. चिरमिरी में अमरकुंज क्रीड़ा स्थल डोमन हिल में आम सभा को संबोधित करेंगे. 2.35 बजे अंबिकापुर पहुंचकर रोड शो और आमसभा करेंगे. 4.50 को बिलासपुर में आमसभा और रोड शो करेंगे. सीएम साय रात 9 बजे वापस रायपुर लौटेंगे. रायपुर. उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज रायगढ़ और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. साव 2 बजे रायगढ़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 4 बजे बिलासपुर में रोड शो में शामिल होंगे. इसके बाद देर शाम राजधानी के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर. कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी. थर्ड लाइन कनेक्टिविटी वर्क के कारण ट्रेन को रद्द किया गया है. 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-कोरबा एक्सप्रेस 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं 22647 कोरबा- तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस दिनांक 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी.

बिलासपुर. कलेक्टर ने जिले के 4 गुंडा बदमाश को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है. इसमें युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. अलग-अलग धाराओं के तहत सभी के खिलाफ अपराध दर्ज है. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है. जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए यह कार्रवाई की गई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment