Explore

Search

August 4, 2025 10:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

उज्बेकिस्तानी युवती और DRI के वकील 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर, भारत सरकार लिखी कार से 3 लोग हुए थे घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए हाईप्रोफाइल सड़क हादसे में नया मोड़ आया है. इस मामले में गिरफ्तार उज्बेकिस्तान की युवती नोदिरा ताशकंद और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य को पुलिस ने 10 फरवरी तक रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस मामले में जांच करेगी की विदेशी युवती को रायपुर में किसने बुलाया था और वह यहां किस मकसद से आई थी. आशंका यह भी है युवती को किसी हाईप्रोफाइल पार्टी में बुलाया गया था इसकी भी जांच की जा रही है.

स्कूटी सवार युवकों को मारा ठोकर, फिर सड़क पर किया हंगामा

रायपुर के VIP रोड पर 5 फ़रवरी की आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. कार में भारत सरकार लिखा हुआ था, जिसमें एक युवक और विदेशी लड़की सवार थे. हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया. मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

हंगामा करने वाली युवती के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से रायपुर आई थी. यह भी पता चला है कि वो भारत 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर आई थी.

नशे में धुत युवती को भारत सरकार लिखी कार के अंदर गोद में बैठाने वाला शख्स डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की तेज़ रफ्तार कार में था. वह उज्बेकिस्तानी युवती नोदिरा ताशकंद (29 वर्ष) के साथ था. उस व्यक्ति की पहचान डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक, महावीर नगर (थाना राजेंद्र नगर) निवासी, भावेश आचार्य (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुद भी नशे में था. फिलहाल, दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे पूछताछ की जाएगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment