Explore

Search

August 4, 2025 6:35 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: दूसरे चरण का मतदान कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। इस चरण में 43 विकासखंडों के मतदाता सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और वार्ड पंच पदों के लिए मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके लिए कुल 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया में 2,835 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1,134 से अधिक पुलिस और नगर सेना के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

इस चरण में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें 27,210 वार्ड पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य पद शामिल हैं। चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

राज्य के जिन 43 विकासखंडों में मतदान होगा, उनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, कांकेर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बीजापुर जैसे जिले प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मतगणना 21 फरवरी को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं। अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट cgsec.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment