Explore

Search

July 27, 2025 1:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

थर्ड जेंडर बनी सरपंच : सोनू उरांव ने पूर्व सरपंच को दी मात, कहा – आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में करेंगे काम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मनेंद्रगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर इतिहास रचा है. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू उरांव ने अपने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ की जनता की जीत है. नवनर्वाचित सरपंच उरांव ने कहा, वह चनवारीडांड़ पंचायत को सुंदर एवं विकसित बनाएंगी. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिलाएंगे. पंचायत वासियों के मंशानुरूप विकास के कार्य कराएंगे. उन्होंने कहा, ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को सुंदर, विकसित एवं आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की भरपूर कोशिश की जाएगी. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू ने अपनी जीत पर चनवारीडांड़ की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment