रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता समाप्त करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। अब नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक व विकास कार्यों पर लगी रोक हट गई है, जिससे सरकारी योजनाओं और कार्यों को फिर से गति मिलेगी।
चुनाव प्रक्रिया पूरी, अब विकास कार्य होंगे तेज
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के चलते कई सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर आचार संहिता के कारण अस्थायी रूप से रोक लगी थी। अब जब राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता प्रभावशून्य करने का आदेश दिया है, तो पंचायत स्तर पर रुके हुए कार्य दोबारा शुरू किए जा सकेंगे।
तीन चरणों में हुए थे पंचायत चुनाव
छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों के चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए। शांतिपूर्ण मतदान और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आयोग्य क्षेत्रों से भी आचार संहिता हटाने का निर्णय लिया।
जनहित योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
आचार संहिता हटने के बाद अब पंचायतों में ग्राम विकास, जल-जीवन मिशन, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को फिर से गति दी जाएगी। इससे ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का जल्द लाभ मिल सकेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के इस आदेश से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय निकायों को अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की पूरी छूट मिल जाएगी।
