Explore

Search

August 4, 2025 8:08 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर. छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में तीन करोड़ रूपये की शराब पकड़ी है. ऑपरेशन आघात के तहत दो तस्करों को 14,027 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का भी खुलासा किया है. 

शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पंजाब से अवैध शराब लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि तस्करएक ही पैटर्न के तहत काम कर रहे थे, जिसमें ड्राइवरों को सिर्फ निर्धारित जगह तक ही ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था. ट्रक कहां से लोड हुआ और कहां खाली होगा, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जाती थी. 

बता दें कि दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 को लोरो घाट के पास पकड़ा. चेकिंग की तो ट्रक में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर ले जाया जाना सामने आया. इस ट्रक से पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है. आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई. 

बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना पर जशपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार की चेकिंग की. जिसके आधार पर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई. यहां  ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त किया गया. जिसमें 784 पेटी, 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है.  आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है.

अंतरराज्यीय गिरोह पर कार्रवाई जारी

\जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पुलिस जल्द ही तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment