Explore

Search

August 4, 2025 8:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े बुकियों को गिरफ्तार किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बड़े बुकियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लग्जरी कार (जगुआर) में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ही अपना नेटवर्क सक्रिय कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मास्टर आईडी, आधा दर्जन मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। इनके नेटवर्क में शामिल अन्य सट्टेबाजों और ग्राहकों की भी पहचान की जा रही है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में लगाया जा रहा था सट्टा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन रायपुर में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में, खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भारी मात्रा में सट्टा लगाया जा रहा था। इसके बाद क्राइम ब्रांच और रायपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। जांच में सामने आया कि ये आरोपी Classic777, Bet999 जैसी कई ऑनलाइन बेटिंग आईडी के मास्टर थे, जिनके माध्यम से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, ऑनलाइन कैसीनो और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स में सट्टा चला रहे थे।

70 से अधिक ग्राहक, करोड़ों का लेन-देन

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों के पास मास्टर आईडी के जरिए 70 से अधिक ग्राहक जुड़े थे। इन ग्राहकों को मास्टर आईडी से सट्टे के लिए कॉइन भेजे जाते थे। सट्टे में लगी रकम करोड़ों रुपये तक पहुंच चुकी थी। जब्त किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप में कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनमें बड़े सट्टेबाजों, ग्राहकों और अन्य खाइवालों के नाम दर्ज हैं। इनकी जांच जारी है, और जल्द ही पुलिस अन्य सट्टेबाजों पर भी शिकंजा कस सकती है।

काली कमाई को सफेद करने की थी तैयारी

जांच में यह भी सामने आया कि विकास अग्रवाल और सौरभ जैन अपनी काली कमाई को सफेद कारोबार में निवेश करने की योजना बना रहे थे। ये आरोपी अपनी सट्टे की कमाई को राइस मिल, ठेकेदारी, तेंदू पत्ता व्यापार और अन्य कारोबारों में लगाने की तैयारी कर रहे थे। इनके फोन से कई व्यापारियों और दलालों के नाम मिले हैं, जिनसे वे इस निवेश को लेकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस अब आरोपियों के फार्महाउस और अन्य ठिकानों की जांच करने की योजना बना रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

IPL में ऑनलाइन सट्टे की तैयारी, पुलिस की कड़ी नजर

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब IPL 2025 में सट्टे का बाजार गर्माने वाला है। खाइवालों ने पहले से ही मास्टर आईडी और पैनल खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, कई बड़े खाइवाल गोवा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, देहरादून जैसे राज्यों में सट्टेबाजी का संचालन करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क पर नजर रखते हुए एक लंबी लिस्ट तैयार की है, जिससे आगे और कार्रवाई की जा सके।

ऑनलाइन सट्टे पर होगी कड़ी कार्रवाई – एडिशनल एसपी क्राइम

इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने कहा कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। विकास अग्रवाल और सौरभ जैन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मिले मोबाइल फोन और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। हम इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। सट्टेबाजी का पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा।” पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं भी ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए का संचालन हो रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment