Explore

Search

August 4, 2025 1:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

चिटफंड घोटाला: जशपुर जिले में 54 करोड़ की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार, दो फरार”

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को इंदौर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चिटफंड मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम इंदौर भेजी गई थी। टीम ने काफी मेहनत के बाद जितेन्द्र बीसे को उसकी पहचान छिपाने के बावजूद पकड़ लिया। आरोपी पर चांपा, रायपुर, कटघोरा, जशपुर, सरगुजा, जांजगीर, बलौदाबाजार और बलरामपुर सहित कई जिलों में ठगी के मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. जितेन्द्र बीसे (45 साल), निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर, इंदौर
  2. फूलचंद बीसे (72 साल), निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर, इंदौर
  3. युवराज मालाकार (51 साल), निवासी श्रीराम कृष्णबाग कालोनी, इंदौर

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में 3 डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन किया जा रहा है और जल्द ही संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment