छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को इंदौर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चिटफंड मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम इंदौर भेजी गई थी। टीम ने काफी मेहनत के बाद जितेन्द्र बीसे को उसकी पहचान छिपाने के बावजूद पकड़ लिया। आरोपी पर चांपा, रायपुर, कटघोरा, जशपुर, सरगुजा, जांजगीर, बलौदाबाजार और बलरामपुर सहित कई जिलों में ठगी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- जितेन्द्र बीसे (45 साल), निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर, इंदौर
- फूलचंद बीसे (72 साल), निवासी डॉ. अम्बेडकर नगर, इंदौर
- युवराज मालाकार (51 साल), निवासी श्रीराम कृष्णबाग कालोनी, इंदौर
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में 3 डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन किया जा रहा है और जल्द ही संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
