Explore

Search

August 4, 2025 6:17 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बाबा भगवान राम ट्रस्ट एंव श्री सर्वेश्वरी समूह अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया चिकित्सा शिविर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला अन्तर्गत ग्रामखटवा बरदर के ग्रामीण सचिवालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 534 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 349 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 261 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 185 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 34 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे सरकारी अस्पताल बलरामपुर जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।
यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा जिला-जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट ,अघोर परिषद ट्रस्ट एव श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत दीप प्रजज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर प्रांरभ किया गया। जो कि सांय तक चलता रहा।
आंखों की जांच हेतु श्री टी.पी.कुशवाहा एवं श्री एल.पी.मांझी जशपुर सुश्री अर्चना,डॉ. विवेक सेंगर,नेत्र सर्जन बलरामपुर तथा अन्य रोगो हेतु डॉ राजेश कुमार सिंह,सर्जन जशपुर ,डॉ.मधु दीवान , डॉ आर.के.सिंह, डॉ ए.ऐन.द्विवेदी, डॉ प्रीतम राम, डॉ बी ऐन द्विवेदी ने अपनी सेवाए प्रदान की।
शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर,वाड्रफनगर,गुमला एवं गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम खटवा बरदर के श्री सत्यनारायण यादव,मुकेष यादव,बजरंग यादव,आदि का सराहनीय योगदान रहा।
ट्रस्ट का अगला शिविर जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर,जला जशपुर में आगामी 26 मार्च 2025, बुधवार को लगाया जायेगा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment