Explore

Search

August 4, 2025 6:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर। होली पर्व और रमज़ान को मद्देनज़र रखते हुए जशपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने जिला मुख्यालय के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 200 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त की, जबकि 2000 किलो महुआ पास नष्ट किया गया।

विशेष अभियान में 25 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश और एएसपी अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस ने डीपा टोली, तेली टोली, टंकी टोली, गाढ़ा टोली, बरटोली और मस्जिद पारा सहित कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की। इस रेड में एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में 25 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे।

चार आरोपियों को पकड़ा, मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त पाए गए। इनके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1️⃣ मंजूसा बाई (49 वर्ष) – निवासी रक्षित कॉलोनी, जशपुर
2️⃣ अनिता बाई (40 वर्ष) – निवासी बिरसा मुंडा चौक, जशपुर
3️⃣ पार्वती बाई (52 वर्ष) – निवासी बरटोली, जशपुर
4️⃣ जीतू यादव (30 वर्ष) – मूल निवासी कोडसा, थाना रायडीह, जिला गुमला, वर्तमान में गाढ़ा टोली, जशपुर

अवैध शराब और महुआ पास नष्ट

पुलिस को मस्जिद पारा में भारी मात्रा में छुपाकर रखी गई महुआ शराब और शराब बनाने में उपयोग होने वाला 2000 किलो महुआ पास मिला, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया।

नशे से दूर रहें, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई – पुलिस की चेतावनी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने जनता से अपील की है कि होली के दौरान अवैध शराब से दूर रहें और शांति से त्योहार मनाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई शराब के अवैध निर्माण, परिवहन या बिक्री में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, शहर में असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
N

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment