सूरजपुर में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी में सर्व शिक्षक संघ द्वारा दिये गए एजेंडों पर सार्थक चर्चा हुई एवं कलेक्टर सर द्वारा सभी बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश सम्बंधित विभाग व सर्व विभाग प्रमुखों को दिया गया।

जिला परामर्शदात्री बैठक एजेंडा –
1. एरियर्स राशि एवं स्वत्वों का भुगतान
2. NPS योजनांतर्गत कर्मचारी अंशदान कटौती को कर्मचारी के NPS खाते में जमा करना।
3. आनलाइन अवकाश पोर्टल में आकस्मिक एवं ऐच्छिक अवकाश को आफलाइन भी स्वीकृति हेतु।
4. GPF पासबुक के संधारण हेतु।
5. शिक्षकों को परिचय पत्र प्रदान करना।
6. शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण।
7. परीक्षा अनुमति आदेश जारी करना।
8. मूल एवं द्वितीय सेवा पुस्तिका का संधारण।
9. गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षकों को पृथक रखना।
10. ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश में कार्य करने पर अर्जित अवकाश का सेवा पुस्तिका में संधारण कार्य।
बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,जिला सचिव रामनन्दे साहू एवं जिला उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय उपस्थित रहे।
