Explore

Search

December 6, 2025 3:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘अवैध सट्टेबाजी एप्स’ साउथ के कई एक्टर और एक्ट्रेस बुरे फंसे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अवैध सट्टेबाजी एप्स’ साउथ के कई एक्टर और एक्ट्रेस बुरे फंसे हैं। सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 25 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है। FIR में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), प्रकाश राज (Prakash Raj ), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), मांचु लक्ष्मी, प्रणीता और निधि अग्रवाल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र शर्मा ने इन सितारों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। इसके बाद मियापुर पुलिस स्टेशन में यह FIR दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कई सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएंसर्स सोशल मीडिया और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर पैसा लगाने के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी कॉलोनी के युवाओं से बात करते हुए उन्हें इस बात का पता चला. कई लोगों ने इन सेलेब्रिटीज के द्वारा प्रमोट की जा रही सट्टेबाजी और गैंबलिंग ऐप्स में अपना पैसा गंवाया हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद भी इसमें पैसा लगाने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 318(4) और 112, तेलंगाना गेमिंग एक्ट के सेक्शन 3, 3(A) और 4 और IT एक्ट के सेक्शन 66(D) के तहत यह FIR दर्ज की है। पुलिस ने अब इन प्लेटफॉर्म के फाइनेंशियल नेटवर्क के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और इस मामले में सेलिब्रिटीज की भूमिका की जांच कर रही है।
इन लोगों पर भी केस – अमृता चौधरी, नयनी पावनी, पांडु, नेहा पठान, पद्मावती, इमरान खान, हर्ष साईं, बय्या सन्नी यादव, श्यामला, विष्णुप्रिया, टेस्टी तेजा और रितु चौधरी पर भी केस हुआ है। इन सितारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3, 3 (A), 4 और आईटी एक्टर की धारा 66डी के तगत मामला दर्ज किया गया है। इन सबके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी शामिल हैं।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment