मनोरा क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म, आरोपी जंगू राम नगेसिया को पुलिस ने धर दबोचा
मनोरा क्षेत्र के एक गांव में 38 वर्षीय विवाहित महिला के साथ जबरदस्ती करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जंगू राम नगेसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता ने चौकी मनोरा में शिकायत दर्ज कराई कि 20 मार्च 2025 की रात जब वह जशपुर बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रही थी, तो रास्ते में उसकी मुलाकात परिचित जंगू राम नगेसिया से हुई। उसने महिला को घर छोड़ने की बात कहकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। रात अधिक होने पर आरोपी उसके घर में ही रुक गया। पीड़िता का पति उस समय घर पर नहीं था। देर रात आरोपी ने जबरन महिला के कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने अपने पति से चर्चा के बाद 28 मार्च को चौकी मनोरा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
तेजी से हुई गिरफ्तारी
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव में ही मौजूद है। पुलिस ने फौरन दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। सबूतों के आधार पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार सिंह और आरक्षक जगजीवन प्रसाद यादव ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस की तत्परता से आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंच गया।
