Explore

Search

July 24, 2025 12:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हाथी का शावक गड्ढे में फंसा, झुंड ने रातभर की चिंघाड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Elephant Calf Rescued After Falling into Pit

 धरमजयगढ़ वन मंडल में एक हाथी का शावक गड्ढे में गिरकर चट्टानों के बीच फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। इस दौरान उसके झुंड ने पूरी रात जंगल में चिंघाड़कर मदद की गुहार लगाई। सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शावक को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी मां से मिला दिया।

घटना शुक्रवार देर रात की है, जब बाकारूमा रेंज के जामबीरा बीट के जंगल में 25 हाथियों का एक दल और दूसरा 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इसी दौरान 25 हाथियों के झुंड का एक शावक अचानक गड्ढे में गिर गया और चट्टानों के बीच फंस गया। शावक ने बाहर निकलने की कई कोशिशें कीं, लेकिन असफल रहा। उधर, उसका झुंड लगातार चिंघाड़ता रहा और रातभर उसकी तलाश करता रहा।

सुबह तक हाथियों की आवाजें जंगल में गूंजती रहीं, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना मिली। DFO और SDO के निर्देश पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। करीब 20-25 वनकर्मी और हाथी मित्र दल की टीम ने चट्टानों के बीच फंसे शावक के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया। लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे उसके झुंड में वापस भेज दिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाथियों के झुंड में शावक के मिलने से खुशी का माहौल देखा गया। वन अधिकारियों के अनुसार, जंगल में हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment