Explore

Search

December 8, 2025 2:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन, विधायक सुशांत शुक्ला हुए शामिल….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सूर्यांश तिवारी, डॉ. उत्कर्ष तिवारी शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी एवं डॉक्टर संजना तिवारी शाला की प्राचार्या श्वेता सिंह उपस्थित रहे। उनका स्कूल आगमन विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गौरवपूर्ण क्षण था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, समूह नृत्य, ने दर्शकों का मन मोह लिया।

 

मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा बच्चों का यह आत्मविश्वास, मंच पर उनकी प्रस्तुति और विद्यालय की ओर से दिया जा रहा संस्कारात्मक शिक्षा भविष्य में उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए बधाई दी।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी एवं डॉ संजना तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा,

“हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से भी समृद्ध बनाना है।”

शाला की प्राचार्या श्वेता सिंह ने नन्हें बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और ग्रेजुएशन कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति से आयोजन और भी गरिमामय बन गया।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment