Explore

Search

August 4, 2025 9:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के तत्कालीन प्रबंधन पर 79,42,274 रुपये के गबन का आरोप, निगम अधिकारियों ने कराई FIR

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर/कोरबा. नगर पालिका निगम कोरबा ने एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के तत्कालीन प्रबंधन पर 79,42,274 रुपये के गबन (Embezzlement) का गंभीर आरोप लगाया है. निगम के प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइंस रामपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें बैंक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है.

आवेदन के अनुसार, निगम द्वारा राजस्व वसूली (Revenue Collection) से प्राप्त नकद राशि को कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (CMS) के माध्यम से एक्सिस बैंक के खाता क्रमांक 30701… में जमा कराया जाता था. वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान जमा राशि में भारी अनियमितता (Discrepancy) पाई गई. निगम के कैश रजिस्टर, CMS जमा पर्चियों और बैंक स्टेटमेंट की जांच से पता चला कि कुल 91,68,042 रुपये की जमा राशि में से केवल 12,25,768 रुपये ही खाते में जमा हुए, जबकि 79,42,274 रुपये का कोई हिसाब नहीं मिला. निगम ने इस मामले की गहन जांच के लिए एक समिति गठित की थी. समिति के प्रतिवेदन (Investigation Report) में स्पष्ट हुआ कि उक्त राशि को तत्कालीन बैंक प्रबंधन द्वारा निगम के खाते में जमा नहीं किया गया, जिसे गबन माना गया. प्रदीप कुमार सिकदार ने अपने आवेदन में कहा, “यह स्पष्ट है कि बैंक प्रबंधन ने लापरवाही या जानबूझकर इस राशि को गबन किया.”नगर पालिका निगम ने थाना प्रभारी, सिविल लाइंस रामपुर से अनुरोध किया है कि एक्सिस बैंक के तत्कालीन प्रबंधन के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और अन्य लागू धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच की जाए. निगम ने स्टेटमेंट और जांच प्रतिवेदन को सबूत के रूप में संलग्न किया है.अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment