Explore

Search

August 4, 2025 3:05 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का तबादला: सरगुजा रेंज के नए IG दीपक झा, दुर्ग SP बने विजय अग्रवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रायपुर | संवाददाता

राज्य सरकार ने रविवार को पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए एक साथ 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं
इनमें कई रेंजों के आईजी बदले गए हैं तो कई जिलों को नए एसपी मिले हैं
सरगुजा रेंज के नए आईजी दीपक कुमार झा बनाए गए हैं जबकि विजय अग्रवाल को दुर्ग जिले की कमान सौंपी गई है

आईजी स्तर पर अहम नियुक्तियाँ

पवन देव (1992) को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन रायपुर का प्रबंध संचालक एवं अतिरिक्त अध्यक्ष बनाया गया है

अंकित कुमार गर्ग (2004) सरगुजा रेंज से हटाकर एसआईबी, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के आईजी बनाए गए

ध्रुव गुप्ता (2005) अब सीआईडी, नवा रायपुर के आईजी होंगे
उन्हें सीसीटीएनएस, एससीआरबी और तकनीकी सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है
वे 30 अप्रैल 2025 के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

दीपक कुमार झा (2007) को नया आईजी, सरगुजा रेंज बनाया गया है

अभिषेक शांडिल्य (2007) को राजनांदगांव रेंज का आईजी बनाया गया

बालाजी राव सोमावार (2007) को आईजी, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय में तैनाती मिली है

मुख्यालय और खुफिया शाखा में बदलाव

अजातशत्रु बहादुर सिंह (2011) विशेष शाखा में डीआईजी, गुप्तवार्ता बनाए गए

विवेक शुक्ला (2012) को एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया

एसपी स्तर पर 10 जिलों में नई तैनाती — विजय अग्रवाल दुर्ग में

विजय अग्रवाल (2012) को पुलिस अधीक्षक, दुर्ग नियुक्त किया गया है

राजेश कुमार अग्रवाल (2012) को सरगुजा का एसपी बनाया गया

भावना गुप्ता (2014) को बलौदाबाजार-भाटापारा का एसपी नियुक्त किया गया

सूरज सिंह (2015) को धमतरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया

त्रिलोक बंसल (2016) को एसटीएफ, बघेरा का एसपी बनाया गया

अंजनेय वार्षीय (2018) को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का एसपी बनाया गया

योगेश कुमार पटेल (2018) को बालोद का एसपी बनाया गया

एसआर भगत को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का एसपी बनाया गया

विजय पांडे को जांजगीर-चांपा का एसपी बनाया गया

प्रशासनिक पुनर्संतुलन की कवायद
यह व्यापक तबादला सूची राज्य सरकार की पुलिस तंत्र को पुनर्संगठित करने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है
माना जा रहा है कि सरकार क्षमता, कुशलता और कार्य निष्पादन के आधार पर इन तबादलों के ज़रिए नई ऊर्जा और तेजी लाना चाहती है

 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment