Explore

Search

August 3, 2025 12:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में B.Ed शिक्षकों को बड़ी राहत, सहायक शिक्षक (विज्ञान) पद पर होगा समायोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुरछत्तीसगढ़ सरकार ने बर्खास्त 2621 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को राहत देते हुए उन्हें विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के रूप में समायोजित करने का ऐलान किया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले से हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों में उम्मीद की लहर दौड़ गई है।

 

सरकार ने मानी शिक्षकों की मांग

बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक लंबे समय से सेवा बहाली की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के चलते उन्हें अयोग्य करार देकर बर्खास्त किया गया था, जबकि उनकी नियुक्ति पहले सरकार द्वारा सशर्त की गई थी। अब सरकार ने शिक्षकों की व्यावसायिक योग्यता को देखते हुए उन्हें रिक्त विज्ञान सहायक शिक्षक पदों पर पुनर्नियुक्त करने का रास्ता साफ किया है।

 

मुख्यमंत्री से मुलाकात बनी निर्णायक

18 अप्रैल को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद 126 दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन शिक्षकों ने स्थगित कर दिया।

 

रिक्त पदों पर होगी जल्द बहाली

राज्य में सहायक शिक्षक (विज्ञान) के हजारों पद खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया में बर्खास्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ने संकेत दिए हैं कि इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।

 

शिक्षकों ने जताया विश्वास

शिक्षकों ने सरकार के निर्णय पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और वे फिर से बच्चों के भविष्य को गढ़ने में योगदान दे सकेंगे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment