Explore

Search

August 3, 2025 12:35 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025: 10वीं और 12वीं के परिणाम 10 मई को संभावित, लाखों छात्र प्रतीक्षा में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर, 5 मई 2025 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।

हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, परिणाम 9 या 10 मई के आसपास जारी किए जा सकते हैं।

 

इस वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया है। यद्यपि सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने से उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

 

कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं और उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी लगभग पूरी हो चुकी है।

 

छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइटों—cgbse.nic.in और results.cg.nic.in—पर जाकर देख सकेंगे।

 

जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कक्षा 10वीं के छात्र CG10 <रोल नंबर> टाइप करके 56263 पर भेज सकते हैं, जबकि कक्षा 12वीं के छात्र CG12 <रोल नंबर> टाइप कर उसी नंबर पर भेजें।

 

जो विद्यार्थी अपने अंक से असंतुष्ट होंगे, वे पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होंगे, उन्हें पूरक परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इन दोनों प्रक्रियाओं की तिथि परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

 

छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment