Explore

Search

August 2, 2025 6:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, खरोरा में दर्दनाक हादसे में 17 से ज्यादा लोगों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रायपुर
छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले के खरोरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रायपुर-बालौदबाजार रोड पर सारागांव के पास एक स्वराज माजदा वाहन और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम चटौद थाना क्षेत्र के निवासी थे और थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी में आयोजित चौथिया छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। सभी लोग CG 04 MQ 1259 नंबर की स्वराज माजदा गाड़ी में सवार थे। रास्ते में सारागांव के पास तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने सामने से माजदा वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी
हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों का इलाज जारी
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा और रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रशासन मौके पर पहुंचा
सूचना मिलते ही रायपुर रेंज के आईजी, एसपी लाल उम्मेद सिंह, एडिशनल एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

शोक की लहर
इस बड़े हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। चटौद गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। जहां सुबह तक घरों में शादी की रस्मों की गूंज थी, अब वहां रोने-बिलखने की आवाजें हैं। एक ही गांव के इतने लोगों की मौत ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

सरकारी सहायता की उम्मीद
प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment