जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगजोर पटेलपारा में घरेलू विवाद एक भयावह मोड़ पर पहुंच गया जब एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई
ग्यारह मई को पत्थलगांव थाने में मृतिका प्यारी बाई नाग की मर्ग डायरी क्रमांक पचास दर्ज की गई थी प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतिका को उसके पति पटेल नाग ने आंख और सिर के पास टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था पहले पत्थलगांव फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया परंतु दस मई को महिला ने दम तोड़ दिया
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से पुलिस सहायता केंद्र द्वारा बिना नंबरी मर्ग दर्ज किया गया और शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया इसके बाद मर्ग डायरी पत्थलगांव थाने को सौंप दी गई जहां असल मर्ग दर्ज कर विस्तृत जांच की गई
जांच में यह पुष्टि हुई कि मृतिका की मृत्यु उसके पति के द्वारा किए गए प्राणघातक वार के कारण हुई है मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा एक सौ तीन उपधारा एक के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया
विवेचना के दौरान वैज्ञानिक अधिकारियों की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और खून से सनी मिट्टी के साथ वारदात में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया गया आरोपी पटेल नाग ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रमाणिक जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि जशपुर पुलिस अपराध के प्रति पूरी तरह संवेदनशील और सतर्क है







