Explore

Search

August 3, 2025 2:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आदर्श ग्राम सोगडा में तिरंगा यात्रा संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन देने के लिए विकासखंड मनोरा के आदर्श ग्राम जिसे अवधूत भगवान राम की तपोभूमि भी कहा जाता है में देशभक्ति एवं ऑपरेशन सिंदूर के सफलता संबंधित नारे गूंज रहे थे, सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल सोगडा में प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की की अध्यक्षता में सभा का आरंभ हुआ जहां सुबह से ही ग्रामीण बच्चे,शिक्षक व छात्र अभिभावक स्वप्रेरित उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल, बी आर सी.सी.तरुण पटेल, ग्राम पंचायत सोगाडा की सरपंच श्रीमती बांधो बाई, प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की, परियोजना अधिकारी (उल्लास) विपिन विकास खरे, सीएसी अजीत सिदार, सोगडा आश्रम प्रभारी श्री विनीत सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोगडा के प्रधान पाठक श्री राजेंद्र यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूमरटोली के प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित हुए इस रैली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत भी ग्राम वासियों के साथ सम्मिलित हुई तिरंगा रैली गांव के भ्रमण पश्चात हाई स्कूल सोगडा के खेल मैदान में कार्यक्रम का समापन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्रों अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद प्रदान किये।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment