Explore

Search

July 23, 2025 12:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Kartik Aaryan और Ananya Panday फर्स्ट लुक जारी, फिल्म की रिलीज डेट भी हुई रिवील

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वो जल्द ही अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब इस फिल्म से कार्तिक और अनन्या का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फर्स्ट लुक के साथ ही डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म की रिलीज डेट को भी रिवील कर दिया है.

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का फर्स्ट लुक जारी

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक दूसरे को किस कर रहे हैं और अपने लिप्स के आगे से एक पासपोर्ट लगाया हुआ है. इस दौरान दोनों अपनी आंखे बंद कर रखी है.

रिलीज डेट को भी हुई रिवील

इस पोस्ट के साथ करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. पोस्ट शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा ‘साइन्ड, सील्ड और हमारी रे की रूमी डिलीवरिंग! कार्तिक आर्यन अनन्या पांडे तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी – अगले वैलेंटाइन्स पर सिनेमाघरों में 13 फरवरी, 2026.’ मतलब ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी.

पहले भी साथ नजर आ चुके हैं दोनों

बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) पहले भी फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे, लेकिन कभी इन दोनों ऑफिशियली अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment